दल से बिछड़ा हाथी बना ग्रामीणों के लिए खतरा, तीन दिनों में तीन किसानों के घर तोड़े

बलरामपुर : बलरामपुर जिले में दल से बिछड़े एक जंगली हाथी का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में पिछले एक महीने से अधिक समय से विचरण कर रहा यह हाथी अब ग्रामीण इलाकों में भारी उत्पात मचा रहा है। हाथी के डर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग रात-रात भर जागकर अपने घरों और फसलों की सुरक्षा करने को मजबूर हैं।

ताजा जानकारी के अनुसार ग्राम कोटराही में हाथी ने बीते तीन दिनों के भीतर तीन किसानों के घरों को नुकसान पहुंचाया है। हाथी ने कच्चे मकानों को तोड़ दिया और घरों में रखा अनाज भी खा गया। अचानक हुए इस हमले से पीड़ित परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

लगातार हो रही घटनाओं के चलते ग्रामीणों में भय व्याप्त है। बच्चों और बुजुर्गों को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है, वहीं खेतों में काम करने और रात के समय घरों से बाहर निकलने से लोग कतरा रहे हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते हाथी को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर नहीं खदेड़ा गया, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल वन विभाग की टीम हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।



