Share this
BBN DESK : बलौदाबाजार जिले में स्थित भाटापारा शहर के नगरपालिका का बरताव उस बच्चे की तरह बना हुआ है जिसे कितना भी डाट-फटकार लगा लो वो अपने हरकतों से बाज नहीं आता , कुछ दिनों पहले जिला कलेक्टर चन्दन कुमार शहर में निरिक्षण के लिए आये थे जिन्होंने ने भाटपारा शहर की गंदगी को देखते हुए नगर की साफ सफाई पर कड़ी नाराजगी जताई थी तथा सीएमओ एवं एसडीएम को बेहतर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश के बाद भी अभी तक भाटापारा की स्वक्षता में कोई भी अंतर देखने को नहीं मिला बल्कि अब की हालाते देखकर ये कहा जा सकता है की नगर में पहले से भी ज्यादा गन्दगी बढ़ चुकी है।


