Thamma Worldwide Box Office: आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म ने ग्लोबली मचाया तहलका

एंटरटेनमेंट डेस्क : इस दीवाली भले ही शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार की कोई बड़ी फिल्म थिएटर्स में नहीं आई, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। एक तरफ हॉरर-कॉमेडी की दुनिया में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ ने तहलका मचा दिया, तो दूसरी ओर हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अपनी अलग छाप छोड़ी। हालांकि दर्शकों और समीक्षकों से तारीफ मिलने के बावजूद ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ के सामने फीकी पड़ गई।
विदेशों में चमकी ‘थामा’, वर्ल्डवाइड बना रही नए रिकॉर्ड
आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी ‘थामा’ ने रिलीज के सिर्फ सात दिनों में 129.5 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है। वहीं, इसके मुकाबले में रिलीज हुई ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 57.75 करोड़ पर ही सिमट गई। आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी वाली यह फिल्म ‘स्त्री’ यूनिवर्स की नई कड़ी है, जो डर और हंसी का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है।
सिर्फ 11 करोड़ दूर है ब्रेक-ईवन से
‘थामा’ का कुल बजट करीब 140 करोड़ रुपये है और फिल्म अब अपने खर्च की भरपाई से बस 11 करोड़ दूर है। फिल्म ने विदेशी बाजारों में 15 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल की कॉमिक टाइमिंग को खास तौर पर सराहा जा रहा है, जो कहानी में अतिरिक्त मज़ा जोड़ती है।
100 करोड़ क्लब में जल्द होगी एंट्री
भारत में ‘थामा’ अब तक 95 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है और अगले कुछ दिनों में यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म को हिंदी और तेलुगु—दो भाषाओं में रिलीज किया गया था। हिंदी में जहां इसने 94.85 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं तेलुगु वर्जन से इसे लगभग 70 लाख रुपये की आमदनी हुई।
कुल मिलाकर, इस दीवाली दर्शकों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें हॉरर और कॉमेडी का कॉम्बिनेशन बेहद पसंद है, और ‘थामा’ इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट बनकर उभर रही है।



