भाटापारा में साल के आख़िरी सप्ताह चोरों का आतंक, दो घरों से ढाई लाख से अधिक की चोरी

भाटापारा। साल के आख़िरी सप्ताह में भाटापारा में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है। शहर के परशुराम वार्ड में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की कुल कीमत लगभग ढाई लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उमाशंकर जयसवाल, जो एक वेयरहाउस में कर्मचारी हैं, तथा राजू रात्रे, जो पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं, के घरों को चोरों ने निशाना बनाया। दोनों मकानों से नगदी और कीमती जेवर चोरी कर चोर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर दोनों पीड़ितों ने शहर थाना भाटापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण कर जांच शुरू की।
फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी हुई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है और नागरिकों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की



