मंदिर भी सुरक्षित नहीं, भिलाई में चोरों ने दुर्गा मंदिर को बनाया निशाना

भिलाई। शहर में सक्रिय चोर अब मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं में ताजा मामला सेक्टर-7 स्थित महाराणा प्रताप भवन परिसर के दुर्गा मंदिर का है, जहां मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर दी। चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे तीन ताले तोड़े और भीतर रखी नगदी को पार कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मंदिर में करीब 70 से 80 हजार रुपए कैश रखा हुआ था, जिसे चोर उड़ा ले गए।
बुधवार की सुबह मंदिर समिति के पदाधिकारियों को चोरी की खबर मिली। सूचना मिलते ही भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।
दुर्गा मंदिर का संचालन स्थानीय समिति द्वारा किया जाता है। मंदिर में नियमित रूप से पुजारी की व्यवस्था है और हर रात मंदिर के सामने का गेट बंद किया जाता है। इसके बावजूद चोरों ने गेट के तीनों ताले तोड़कर नगदी पार कर दी।
भवन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल यह देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है।