RO.NO. 01
व्यापार

Tata Sierra ने माइलेज में बनाया नया रिकॉर्ड, 29.9 km/l के एवरेज के साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

Ro no 03

Tata Sierra : टाटा मोटर्स की नई ऑल-न्यू सिएरा एसयूवी ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी छाप छोड़ते हुए माइलेज के मामले में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। पहले अपनी दमदार रफ्तार के लिए सुर्खियों में रही यह एसयूवी अब ईंधन दक्षता के क्षेत्र में भी सबको चौंका रही है। लगातार 12 घंटे की टेस्ट ड्राइव में सिएरा ने 29.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज हासिल किया, जिसे आधिकारिक तौर पर ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया गया है। यह प्रदर्शन देश के पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए एक नई मिसाल पेश करता है।

रिकॉर्डिंग ड्राइव NATRAX पर

यह ऐतिहासिक उपलब्धि इंदौर स्थित NATRAX ट्रैक पर हासिल की गई, जो एशिया का सबसे बड़ा हाई-स्पीड टेस्टिंग ट्रैक माना जाता है। पिक्सल मोशन टीम ने 30 नवंबर 2025 को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार 12 घंटे तक सिएरा को दौड़ाया। इस दौरान गाड़ी को केवल ड्राइवर बदलने के लिए कुछ क्षणों के लिए रोका गया। लगातार लंबी ड्राइविंग और कड़ी परिस्थितियों के बावजूद शानदार माइलेज हासिल करना सिएरा की उन्नत इंजीनियरिंग का प्रमाण है।

हाइपेरियन पेट्रोल इंजन की भूमिका

इस रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन के पीछे 1.5 लीटर हाइपेरियन पेट्रोल इंजन है। टाटा मोटर्स का दावा है कि यह इंजन पावर और माइलेज का संतुलन बनाने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इसमें इस्तेमाल किए गए कम्बशन सिस्टम की मदद से इंजन में घर्षण कम होता है और टॉर्क बढ़ता है, जिससे ड्राइव स्मूथ रहती है और फ्यूल एफिशिएंसी बेहतरीन बनी रहती है।

टाटा मोटर्स के पैसेंजर वीइकल्स चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर मोहन सावकर ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा,
“सिएरा के लॉन्च के तुरंत बाद नेशनल एफिशिएंसी रिकॉर्ड बनना साबित करता है कि हाइपेरियन इंजन पेट्रोल तकनीक में नए मानक स्थापित कर रहा है।”

माइलेज के साथ परफॉर्मेंस भी दमदार

माइलेज के अलावा सिएरा ने परफॉर्मेंस में भी अपनी ताकत दिखाई है। NATRAX ट्रैक पर अलग परीक्षण में इस एसयूवी ने 222 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल की। हालांकि, टाटा ने स्पष्ट किया है कि आम ग्राहकों को मिलने वाली गाड़ी की अधिकतम गति 190 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित (लॉक) रहेगी, ताकि सुरक्षा मानकों का पालन हो।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button