तममिलनाडु : राज्यपाल ने गिरफ्तार मंत्री सेंथिलबालाजी के विभागों को फिर से आवंटित करने से किया इनकार

Share this

तमिलनाडु : राज्यपाल आरएन रवि ने गिरफ्तार मंत्री वी सेंथिलबालाजी के विभागों को दो अन्य मंत्रियों को आवंटित करने की सीएम एमके स्टालिन की सिफारिश को अस्वीकार कर दिया। रवि ने सरकार के तर्क को “गलत और भ्रामक” बताया। इसके बाद, मंत्री के पोनमुडी ने कहा कि मुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल से लोगों को शामिल करने और छोड़ने का निर्णय लेने का अधिकार है।