छत्तीसगढ़
रायपुर के थिएटरो में World Cup 2023 फाइनल के दिन रहेगी भीड़

रायपुर। World Cup 2023 में 10 मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल तक पहुंच चुकी है और फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी। टीम इंडिया के फाइनल तक पहुंचने के बाद अब क्रिकेट फैन्स में मन में ये उम्मीद जग गई है कि भारतीय टीम ही कप उठाएगी।
दरअसल World Cup 2023 के final मैच का कई स्थानों पर लाइट टेलिकास्ट किया जाएगा। कुछ ऐसे थिएटर भी होते हैं जो फिल्मों के बजाए मैच का सीधा प्रसारण दिखाते हैं। अगर आप भी थिएटर में जाकर बड़े पर्दे पर मैच देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि पीवीआर सिटी सेंटर, पीवीआर मैग्नेटो मॉल, आईनॉक्स सिटी मॉल 36 में मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।