छत्तीसगढ़

भाटापारा में छत्तीसगढ राज्य सिरजन तिहार का आयोजन 06 नवम्बर को

भाटापारा– छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा छत्तीसगढ राज्य सिरजन तिहार रैली का आयोजन इस वर्ष 06 नवम्बर रविवार को भाटापारा मे किया गया है । आयोजन का यह 05 वां वर्ष है । तय कार्यक्रम के अनुसार गायत्री मंदिर परिसर भाटापारा मे सुबह 11से 01 बजे तक भोजन प्रसादी के पश्चात दोपहर 01 बजे बस स्टैंड भाटापारा से छत्तीसगढ सिरजन रैली आरंभ होकर महासती मंदिर,सदर बाजार गोविंद चौक ,रामसप्ताह चौक ,जय-स्तंभ चौक, कांग्रेस भवन , छत्तीसगढ महतारी चौक से लोकोत्सव मैदान पहुची जायेगी । लोकोत्सव मैदान मे शाम 05 बजे छत्तीसगढ महतारी की आरती , सम्मान समारोह व उद्बोधन का कार्यक्रम तय किया गया है ।

छत्तीसगढ राज्य सिरजन रैली मे छत्तीसगढ के लोक कला व नृत्यो का प्रदर्शन किया जावेगा , जिसमे सुआ , करमा , राऊत नाचा , पंथी , गेड़ी नृत्य, अखाड़ा दल ,के अलावा बस्तरिहा नृत्य विशेष आकर्षण रहेगा । पूरे रास्ते लोक कलाकार अपनी कला व संस्कृति का प्रदर्शन करते चलेगे । रैली के रास्ते विभिन्न समाजिक संगठनो द्वारा स्वागत किया जाता है । छत्तीसगढ राज्य के समृद्ध व विविधतापूर्ण लोक संस्कृति, कला ,नृत्य , परम्पराओ की झांकी का दर्शन शहरवासियो को करने का अवसर प्राप्त होता है । जिसकी वजह से यह काफी लोकप्रिय व उत्सुकता से आम लोग रैली मे शामिल होते है ।

इस वर्ष के आयोजन मे सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ प्रदेश के पदाधिकारी भी शामिल होगे । जहां पुरे प्रदेश मे बुढ़ादेव यात्रा के दूसरे चरण का आगाज किया जावेगा । बुढ़ादेव यात्रा के प्रथम चरण मे जहां पुरे प्रदेश के गांवो ,देव स्थलो के माटी का संग्रहण कर बूढातालाब रायपुर मे चबूतरा का निर्माण किया गया है ,इस चबुतरे के ऊपर बुढ़ादेव के प्रतीक भव्य सल्ला गागरा के निर्माण के लिये लोगो से कांसा पीतल जैसे धातुओं का संग्रहण किया जावेगा ।

आयोजन के जिले की टीम लगातार तैयारियों मे जुटा है ,सभी संम्बधित विभागो स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग व अन्य सभी को सूचित कर आवश्यक व्यवस्था व ट्रैफिक के लिये सहयोग हेतु आग्रह कर दिया गया है , सभी लोगो ने सहयोग का भरोसा दिया है ।

छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के जिला संयोजक सुरेंद्र यदु ,अध्यक्ष भूपेन्द्र सेन ,ब्लाक अध्यक्ष आकाश यदु ,देवप्रसाद वर्मा , सनत यदु , सुरेश साहू , सतीष नेताम ने सभी छत्तीसगढिया समाज से कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की है ।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button