छत्तीसगढ़

Raipur के मंदिर हसौद में 15 जुआरी गिरफ्तार, 3 कार और 5 बाइक जब्त

रायपुर 03 जून 2024:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह Santosh Kumar Singh द्वारा सभी को अवैध जुआ/सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना मंदिर हसौद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चंदखुरी Chandkhuri में कुछ व्यक्ति कोल्हान नाला के पास जुआ खेल रहे हैं।

chhattisgarh news वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर कार्यवाही की गई। घेराबंदी कर जुआ खेलते 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से नगदी रकम 2,23,200/- रुपए, तीन कार , 5 मोटर साइकिल जब्त किया गया है। gambler arrested जुआरियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 440/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) का अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही सभी जुआरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

1 रिंकू सिसोदिया पिता किशन सिसोदिया उरला

2 सचिन जैन पिता अशोक जैन समता कॉलोनी रायपुर

3 राधेश्याम यादव गीता गोविंद यादव गुढ़ियारी रायपुर

4 हेमंत साहू पिता धनेश साहू निमोरा धरसीवा रायपुर

5 डाकवरनाथ घृतलहरे पिता मनराखनउरला रायपुर

6 राजू साहू पिता धनेश साहू गुढ़ियारी रायपुर

7 शुभम साहू पिता बाबूलाल साहू खमतराई रायपुर

8 रामायण सिंह पिता शुभम किशोर खमतराई रायपुर

9 मोहित मन्हरे पिता पति राम मन्हारे सरी खेड़ी रायपुर

10 ईश्वर दास मानिकपुरी पिता मोहन दास सिमगा बलौदा बाजार

11 महेश्वर निषाद पिता आजू राम धारसीवा रायपुर

12 बलराम को सरिया पिता केशव राम टीकरापारा रायपुर

13 दीपक कोसले पिता बैसाखूराम खमतराई रायपुर

14 कांता वर्मा पिता विमल वर्मा खरोरा रायपुर

15 लक्ष्मीकांत वर्मा पिता चौतराम वर्मा चंद्रपुरी बस्ती मंदिर हसौद

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button