रेबीज वैक्सीन अभयरैब सुरक्षित, कंपनी ने ऑस्ट्रेलियाई एडवाइजरी को किया खारिज

नई दिल्ली। भारत की अग्रणी वैक्सीन निर्माता कंपनी इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (IIL) ने मानव एंटी-रेबीज वैक्सीन ‘अभयरैब’ के हालिया विवादित समाचारों पर शनिवार को स्पष्ट बयान जारी किया। कंपनी ने ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य एजेंसियों की ओर से आई चेतावनी को भ्रामक और अतिव्यापी बताते हुए खारिज कर दिया।
कंपनी ने कहा कि जिस कथित नकली बैच का उल्लेख किया जा रहा है, यानी बैच नंबर KA24014 (निर्माण मार्च 2024, समाप्ति फरवरी 2027), उसकी पहचान जनवरी 2025 में ही कर ली गई थी और इसे तुरंत बाजार से वापस ले लिया गया। कंपनी ने जोर देकर कहा कि यह एक अलग-थलग घटना थी और वर्तमान में अभयरैब का कोई नकली बैच बाजार में उपलब्ध नहीं है।
इस मामले में ऑस्ट्रेलियन टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (ATAGI) ने 1 नवंबर 2023 के बाद भारत से टीकाकरण करवाने वाले ऑस्ट्रेलियाई यात्रियों को नया कोर्स शुरू करने की सलाह दी थी। IIL ने इस पर कहा कि यह सलाह अत्यधिक सतर्कता पर आधारित और भ्रमित करने वाली है।
कंपनी ने बताया कि अभयरैब वैक्सीन का उत्पादन वर्ष 2000 से हो रहा है, और अब तक भारत समेत 40 से अधिक देशों में 21 करोड़ से अधिक खुराकें वितरित की जा चुकी हैं। भारत में इस वैक्सीन की बाजार हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत है।
IIL ने कहा कि जनवरी 2025 में पैकेजिंग असामान्यता की पहचान होते ही तत्काल भारतीय नियामक संस्थाओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सूचित किया गया। सभी वैक्सीन बैचों को बिक्री या उपयोग से पहले सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी (CDL) द्वारा जांच और मंजूरी मिलती है। IIL में क्वालिटी मैनेजमेंट प्रमुख सुनील तिवारी ने स्पष्ट किया कि सरकारी संस्थानों और अधिकृत वितरकों के माध्यम से की गई सभी आपूर्ति पूरी तरह सुरक्षित और मानक गुणवत्ता की हैं।
कंपनी ने ऑस्ट्रेलियाई एजेंसी को लिखे पत्र में यह भी कहा कि अभयरैब WHO-GMP मानकों वाली शुद्ध सेल-कल्चर वैक्सीन है, जिसे प्री-एक्सपोज़र और पोस्ट-एक्सपोज़र दोनों स्थितियों में उपयोग किया जा सकता है।
इस बीच, अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने हाल ही में भारत और हैती से लौटे यात्रियों में रेबीज के मामलों को लेकर स्वास्थ्य चेतावनी जारी की थी। CDC ने यात्रियों को कुत्तों, बिल्लियों और जंगली स्तनधारियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी।
IIL का बयान लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को आश्वस्त करने के उद्देश्य से जारी किया गया, जिसमें कंपनी ने दोहराया कि सभी वैक्सीन आपूर्ति पूरी तरह से सुरक्षित और मानक गुणवत्ता की है।



