शाहरुख खान के बाद अब रणबीर कपूर को मिला साउथ का साथ, ये बातें Animal को बना रहीं ब्लॉकबस्टर

रणबीर कपूर के फैंस को उनकी आने वाली फिल्म एनिमल का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि इस फिल्म में रणबीर अपने अब तक के सबसे खतरनाक अवतार में नजर आने वाले हैं. 28 सितंबर को मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया, जिसमें रणबीर के किरदार की शानदार झलक दिखी.
इसके अलावा फिल्म में और भी कई सितारे दिखे, जो साउथ सिनेमा से ताल्लुक रखते हैं. कुछ वैसा ही एनिमल में भी है.एनिमल को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं, जो साउथ सिनेमा के बड़े डायरेक्टर हैं और उन्होंने अर्जुन रेड्डी जैसी बेहतरीन फिल्म बनाई हैं. जवान की तरह एनिमल में भी रणबीर के अपोजिट साउथ की ही एक्ट्रेस हैं, जो कि रश्मिका मंदाना हैं. तो अगर ऐसा कहें कि शाहरुख के बाद अब रणबीर को भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का साथ मिल रहा है तो गलत नहीं होगा.एनिमल से लोगों को जबरदस्त उम्मीदएनिमल के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल दिखाएगी.वहीं कुछ ऐसी बातें हैं जो इशारा करती हैं कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हो सकती है. सबसे पहली चीज टीजर को लोगों का भर-भरकर प्यार मिल रहा है.
एनिमल का टीजर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. जारी होने के महज 13 घंटे में इसे 10 मिलियन (एक करोड़) मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. संदीप रेड्डी वांगा जो इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, उनका फिल्मी करियर बेहतरीन रहा है. इससे पहले अर्जुन रेड्डी और उसी का हिंदी रीमेक कबीर सिंह दोनों को उन्होंने ही बनाया था.दोनों ही फिल्मों ने खूब कमाल दिखाया गया था. इस वजह से उम्मीद है कि रणबीर की इस फिल्म को संदीप रेड्डी के साथ का फायदा मिल सकता है.चूंकि, इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर बना रहे हैं और फीमेल लीड में भी साउथ की एक्ट्रेस हैं तो साउथ से भी इस फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स मिल सकता है. ऐसे में इस फिल्म से जबरदस्त कमाल दिखाने की उम्मीद है.