छत्तीसगढ़
Road Accident Korba: ट्रक ने 3 दोस्तों को लिया चपेट में, एक की मौत

कोरबा 24 मई 2024: जिले में हादसों को दौर लगातार जारी है. एक बार फिर से कोरबा-चांपा मार्ग Korba-Champa Road पर कोथारी के निकट आज सुबह हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. इस दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और फिर आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया.
बताया जा रहा है कि मृतक राकेश कुमार रात्रे Rakesh Kumar Ratre निवासी ग्राम अखरापाली बरीडीह थाना उरगा. अपने दो साथियों के साथ बाइक से किस्त का पैसा लेने कोथारी गया था. वहां से तीनों लोग बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. तभी कोथारी के पास ट्रक truck सीजी 12 एवी 1187 के चालक ने लापरवाही से बाइक को चपेट में ले लिया. जहां राकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.