छत्तीसगढ़

शराब बेचने और सट्टा खिलाने वालों पर शिकंजा, तीन गिरफ्तार

बालोद। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. के. नायक के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चुतर्वेदी पर्यवेक्षण में जिला बालोद के थाना / चौकी क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बिकी करने वालों व सट्टा खेलानो वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर थाना प्रभारी देवरी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई हैं.इस कार्रवाई में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवरी थाना स्टाप प्र. आर. 1622 युगल किशोर ठाकुर, प्र. आर. 615 बेनी सिंह राजपूत, आर. 469 टिकेश्वर डहरिया, आर. 336 विनोद कुमार, 511 धनराज साहू, आर. 423 पवन आनंद धीर, आर. 422 खिलावन निषाद की विशेष भूमिका रही है.

01. अप०क० 213/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट, नाम आरोपी – मथुरा प्रसाद पिता अधराजी राम उम्र 60 वर्ष साकिन फरदफोड, थाना देवरी, जिला बालोद (छ0ग0) बरामद सामग्री – 10 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 2000 / रूपये।

02. अपराध कo 217 / 2023 धारा 34 ( 1 ) (ख) आबकारी एक्ट नाम आरोपी – संजय कुमार देवांगन पिता स्व. बारेलाल देवांगन उम्र 24 वर्ष साकिन पसौद, थाना देवरी, जिला बालोद (छ०ग०) बरामद सामग्री – 23 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1840 / रूपये व नगदी रकम 360 रू०।

03. अपराध कo 216 / 2023 धारा 6 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 नाम आरोपी कमलनारायण निर्मलकर पिता रामबिलास निर्मलकर उम्र 44 वर्ष साकिन रानीतराई, थाना देवरी, जिला बालोद (छ०ग०) बरामद सामग्री – 01 नग सट्टा पट्टी पर्ची, 01 नीला स्याही वाला डाट पेन नगदी रकम 650 .

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button