कोलकाता दुष्कर्म कांड पर भाजपा नेता का तीखा हमला- “घटना नहीं, मानसिक विकृति”; यूपी के दो युवकों की चुप्पी पर उठाए सवाल

BBN24/16 अगस्त 2024: भाजपा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कोलकाता दुष्कर्म और हत्याकांड को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस घटना को एक मानसिक विकृति करार देते हुए कांग्रेस और सपा के नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए। त्रिवेदी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पूछा कि जब उन्होंने महिलाओं के हक के लिए नारे लगाए थे, तो अब कोलकाता की घटना पर वे क्यों चुप हैं? उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” का नारा दिया था, लेकिन अब उनके मुंह में दही क्यों जम गया है? इसके अलावा, राहुल गांधी की “मोहब्बत की दुकान” पर तंज कसते हुए कहा कि क्या अब इस दुकान में सिर्फ भ्रष्टाचारी ही बचे हैं?
सुधांशु त्रिवेदी ने सपा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कन्नौज और अयोध्या के मामलों में सपा का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कांग्रेस की चुप्पी को भी कटघरे में खड़ा किया और कहा कि कांग्रेस की इस चुप्पी से बहुत कुछ स्पष्ट हो रहा है।
त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल की भी सराहना की, विशेष रूप से यह उल्लेख करते हुए कि जब मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने का प्रयास किया गया था, तो उसने गुहार लगाई थी कि उसे यूपी न भेजा जाए। उन्होंने यह भी बताया कि योगी आदित्यनाथ ने 15 अगस्त को अपने कार्यकाल के 7 साल, 148 दिन पूरे किए, जिससे वे उत्तर प्रदेश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता बन गए हैं। इससे पहले, कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानंद ने इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक कार्य किया था, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।