RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

बीजापुर मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी माओवादी मारा गया, हथियार बरामद

बीजापुर | बीजापुर जिले के थाना गंगालूर के गमपुर-पुरंगेल जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर हो गया। मृतक की पहचान आयतु पोड़ियाम (35), निवासी गमपुर, थाना गंगालूर के रूप में की गई है। उस पर 5,00,000 रूपये का ईनाम था।

मुख्य बिंदु

  • घटना स्थान: गमपुर-पुरंगेल जंगल, थाना गंगालूर, बीजापुर।
  • तिथि व समय: 02 अक्टूबर 2025, सुबह 11:00 बजे के आसपास।
  • मृतक: आयतु पोड़ियाम (35), पदनाम — एसीएम, गंगालूर एरिया कमेटी; ईनाम रु. 5,00,000।
  • बरामदगी: 01 बीजीएल लाँचर (03 सेल), 01 सिंगल शॉट बन्दूक (03 राउंड), वॉकी-टॉकी, टीफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, माओवादी वर्दी तथा अन्य नक्सल संबंधी सामग्री।

पुलिस के अनुसार गमपुर-पुरंगेल क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों के संबंध में विश्वसनीय सूचना मिलने पर डीआरजी बीजापुर और एसटीएफ की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल और माओवादी कैडरों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद तलाशी में एक माओवादी का शव तथा उपर्युक्त हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि कार्रवाई में बरामद सामग्री और हथियारों की जांच जारी है तथा घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की छानबीन की जाएगी।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज,  सुन्दरराज पी. ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में तैनात सुरक्षाबल नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने माऊवादी कैडरों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में लौटें और शांतिपूर्ण जीवन जीने का अवसर अपनाएँ।

सुरक्षाबलों की ओर से कहा गया है कि घटना के बाद इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और संभावित सहयोगियों की पहचान व पकड़ के लिए और सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button