छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ “स्वच्छता ही सेवा अभियान–2025”, 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने स्वच्छ भारत मिशन–शहरी 2.0 अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा अभियान–2025 (SHS–2025)” की शुरुआत कर दी है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अभियान के क्रियान्वयन संबंधी दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी संस्कृति और संस्कार का प्रतीक है और इसे जनआंदोलन बनाने की जरूरत है।
प्रदेश के 7 शहरों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
स्वच्छ सर्वेक्षण–2024 में छत्तीसगढ़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अंबिकापुर, पाटन और भिलाई को “सुपर स्वच्छ सिटी” का खिताब मिला, वहीं बिलासपुर, कुशाभाऊ ठाकरे विहार और धमतरी को “स्वच्छ सिटी” श्रेणी में सम्मानित किया गया। राजधानी रायपुर को भी विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ।
अभियान की मुख्य गतिविधियां
अभियान के दौरान राज्यभर में निम्न प्रमुख कार्यक्रम आयोजित होंगे–
स्वच्छता लक्षित इकाइयों का निर्माण – शहरों में चयनित स्थानों को मॉडल यूनिट के रूप में विकसित किया जाएगा।
सार्वजनिक स्थलों की सफाई – सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल, बाजार और प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष अभियान।
उत्सव को स्वच्छ व हरित बनाना – इको-फ्रेंडली पंडाल, प्लास्टिक मुक्त बाजार व
पर्यावरण अनुकूल आयोजन।
सफाई मित्र सुरक्षा शिविर – सफाई कर्मियों के सम्मान व सुरक्षा हेतु शिविर।
जन-जागरूकता अभियान – रैली, शपथ, निबंध-चित्रकला प्रतियोगिता और संवाद कार्यक्रम।
विशेष आयोजन
17 सितम्बर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पूरे प्रदेश में “स्वच्छतोत्सव”।
25 सितम्बर : राष्ट्रव्यापी श्रमदान अभियान – “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” के तहत सामूहिक श्रमदान।
2 अक्टूबर : महात्मा गांधी जयंती पर “स्वच्छ भारत दिवस” और अभियान का समापन।
उप मुख्यमंत्री की अपील
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे इस अभियान को जनआंदोलन बनाएं और आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ, स्वस्थ और प्रेरणादायी शहर बनाने में योगदान दें।