पुलिस कस्टडी में संदिग्ध मौत से मचा बवाल, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

बलरामपुर, 10 नवंबर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां चोरी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और मृतक का शव लेने से इनकार कर दिया। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी को कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस कस्टडी में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मारपीट से उसकी जान गई है। वहीं, प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों के साथ बहस व गाली-गलौज की। मृतक का पोस्टमार्टम जिला न्यायाधीश की उपस्थिति में कल शाम कराया गया है, ताकि जांच प्रक्रिया पारदर्शी रहे।
इस पूरे मामले में परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।



