अंधविश्वास बना जानलेवा: कोरबा में स्क्रैप व्यापारी समेत तीन की मौत

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के कुदरीपारा में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां कथित तंत्र-मंत्र की गतिविधियों के बीच स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन सहित तीन व्यक्तियों की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतकों में अशरफ के साथ एक स्थानीय युवक और बिलासपुर से आया एक युवक शामिल है, जिसकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना अशरफ के स्क्रैप यार्ड परिसर में घटी।
सूत्रों के अनुसार, रात में यार्ड में लगभग 8–10 लोग मौजूद थे और वहां किसी तरह की तांत्रिक प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि तीन लोगों की मौके पर ही हत्या कर दी गई। घटना के समय अशरफ का बेटा यार्ड के बाहर था, जिससे वह इस वारदात से बच गया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु मर्चुरी भेज दिया गया है।

पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और पूरे प्रकरण की जांच तेज कर दी है। बताया जाता है कि अशरफ मेमन का आपराधिक इतिहास काफी बड़ा रहा है। उस पर अवैध कबाड़ कारोबार चलाने के अलावा हत्या के प्रयास, लूटपाट, चोरी और मारपीट जैसे कई गंभीर प्रकरण दर्ज थे। वह राखड़ परिवहन के अवैध नेटवर्क में भी सक्रिय माना जाता था।
पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और तंत्र-मंत्र के संबंध में चल रही गतिविधियों की सत्यता भी तलाश रही है।



