छत्तीसगढ़
आश्रम शाला पशुपतिपुर की प्रभारी अधीक्षिका सुमित्रा सिंह निलंबित

बलरामपुर | बलरामपुर जिले में आश्रम शाला पशुपतिपुर की प्रभारी अधीक्षिका सुमित्रा सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत के बाद की गई जांच के आधार पर की गई।

जांच में यह पाया गया कि प्रभारी अधीक्षिका ने प्रभार मुक्त किए जाने के बाद भी भंडार कक्ष में ताला नहीं खोला, जिससे बुनियादी सुविधाओं के संचालन में बाधा आई। कारण बताओ नोटिस दिए जाने के बावजूद उन्होंने अपनी ओर से जवाब देने से इंकार कर दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधाओं की प्रभावी कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए निलंबन की कार्यवाही की गई है।



