छत्तीसगढ़
आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरने से छात्र की मौत, अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई

बलरामपुर। वाड्रफनगर विकास खंड के शारदापुर गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरने से कल छठी कक्षा के एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत कड़ी कार्रवाई की है।
स्कूल की प्रधान पाठक ममता गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही स्कूल में पदस्थ तीन शिक्षकों को “कारण बताओ” नोटिस जारी किया गया है।
घटना में दोषी पाए जाने वाले सरपंच और सचिव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भवन का निर्माण घटिया सामग्री और लापरवाही के चलते किया गया था।
यह दुखद घटना शारदापुर गांव के माध्यमिक शाला खुटहन पारा से जुड़ी है। प्रशासन ने मृतक छात्र के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है और मामले की गहन जांच का आदेश दिया गया है।



