देशबड़ी खबर

तेलंगाना में राहुल गांधी की रैली आज, निकालेंगे विजयभेरी यात्रा

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. सभी दल एकदूसरे पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस अभी से ही राज्य में चुनावी अभियान में जुट गई है.

हैदराबाद: तेलंगाना में पार्टी के प्रचार अभियान में जुटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी बृहस्पतिवार को पेडापल्ली और करीमनगर में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिये मतदान होना है. तेलंगाना में कांग्रेस इकाई ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा, ‘राहुल, पार्टी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘विजय भेरी यात्रा’ में शामिल होंगे जिसकी शुरुआत बुधवार से हो रही है.’ राहुल इस दौरान ‘हाउसिंग बोर्ड सर्कल’ से करीमनगर के राजीव चौक तक ‘पदयात्रा’ भी करेंगे और जहां वह शाम एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे.राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को मुलुगु में एक चुनावी रैली में शामिल हुए थे और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि दोनों के बीच ‘गुप्त साठगांठ’ है. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि बीआरएस तेलंगाना चुनाव जीते. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, बीआरएस तथा असदुद्दीन ओवैसी नीत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) कांग्रेस को हराने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रही हैं.कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि जैसा कि अनुमान लगाया गया था, राहुल गांधी का ‘बी-टीम अभियान’ शुरू हो गया है और पूछा कि उन्होंने अपनी अमेठी लोकसभा सीट भाजपा को ‘उपहार’ क्यों दी. ओवैसी ने बीती रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, अनुमान के मुताबिक राहुल बाबा का ‘बी टीम’ वाला रोना शुरू हो गया है. उन्होंने अपनी अमेठी लोकसभा सीट भाजपा को त्योहार में क्यों दे दी. तेलंगाना में भाजपा इतनी कमजोर क्यों है अगर उसके पास यहां बी-टीम है? बाबा को एक ‘सुरक्षित सीट’ ढूंढने के लिए वायनाड क्यों जाना पड़ा?’

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button