रामानुजगंज में आयोजित राज्य स्तरीय आवासीय कूडो आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर — नशा मुक्ति और स्वच्छता का दिया संदेश

रामानुजगंज, बलरामपुर। राज्य स्तरीय आवासीय कूडो आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रामानुजगंज शहर में उत्साहपूर्वक किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक संदेश देना रहा। इस अवसर पर प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान का संदेश दिया।
शिविर में भाग लेने आए प्रतिभागियों ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्वच्छता अभियान चलाया और सड़कों पर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की मिसाल पेश की। उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने और शहर को स्वच्छ रखने की अपील भी की।
शिविर आयोजकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में अनुशासन, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।
समापन पर सभी प्रतिभागियों ने “स्वच्छ शहर, स्वस्थ जीवन” का संदेश देते हुए सामूहिक प्रतिज्ञा ली कि वे समाज में नशा मुक्त और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाते रहेंगे।



