देशबड़ी खबर

एनसीआर की तर्ज पर यूपी में होगा स्टेट कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन, जानें किन जिलों को किया गया शामिल

SCRDA in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आवास और शहरी नियोजन विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्टेट कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एससीआरडीए) के जल्द से जल्द गठन के निर्देश दिए. बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि तीन महीने के अंदर एससीआरडीए की कार्ययोजना प्रस्तुत करें.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि एससीआरडीए में लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर और बाराबंकी को शामिल करें. इसके साथ ही राजधानी लखनऊ को एससीआरडीए का मुख्यालय बनाएं और नागरिकों की सुविधा के लिए बाकी जनपदों में रीजनल ऑफिस खोलें.

सीएम योगी ने दिए निर्देश
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी में एससीआरडीए का प्लान तैयार किया जाए. झांसी औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बाद एससीआरडीए प्रदेश में नियोजित शहरी विकास का मॉडल होगा. सीएम योगी ने कहा कि अगले सौ साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शहरी विकास की योजना बनाई जाए.59 शहरों के लिए बन रहा मास्टर प्लानसीएम योगी ने जोर देते हुए कहा की शहरी विकास की जो भी योजनाएं तैयार हों उनका आधार निवेश और रोजगार होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमृत योजना के अंतर्गत

59 शहरों के लिए तैयार किया जा रहा मास्टर प्लान
शासन के अनुमोदनार्थ 30 सितंबर तक भेज दिए जाएं. सीएम योगी का कहना है कि शामली, बड़ौत, चंदौसी, गोंडा, और अमरोहा के लिए पहली बार मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, इसमें तेजी लाएं.इसके साथ ही लोनी और मोदी नगर को गाजियाबाद में इंट्रीग्रेटेड करते हुए एक मास्टर प्लान बनाया जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां पर मास्टर प्लान का नक्शा पास हो गया है, अगर वहां कोई बिल्डर नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button