RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेजों में मरीज परिजनों के लिए सुविधायुक्त ‘विश्राम गृह’ की शुरुआत

Ro no 03

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के परिजनों के लिए सुविधायुक्त ‘विश्राम गृह’ बनाने का अहम फैसला लिया है। यह कदम उन परिवारों की कठिनाइयों को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जो गंभीर बीमारियों में इलाज के लिए दूर-दराज के गांवों से शहर आते हैं और अस्पतालों के बाहर या गलियारों में रात बिताने को मजबूर होते हैं।

इस पहल को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में मंत्रालय, नवा रायपुर में मेडिकल एजुकेशन विभाग और सेवादान आरोग्य फाउंडेशन के बीच एमओयू संपन्न हुआ। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री खुशवंत साहेब, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया, चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त रितेश अग्रवाल और सेवादान फाउंडेशन के सदस्य मौजूद थे।

एमओयू के तहत इन विश्राम गृहों का निर्माण, सजावट और रोजाना संचालन पूरी तरह संस्था द्वारा किया जाएगा। इन केंद्रों में मरीजों के परिजनों के लिए केवल रहने की जगह ही नहीं मिलेगी, बल्कि 24 घंटे सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी, स्वच्छ भोजन और गरिमामय वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा।

योजना के पहले चरण में रायपुर, अंबिकापुर, रायगढ़ और जगदलपुर के मेडिकल कॉलेजों को शामिल किया गया है, जहां दूरस्थ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन आते हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि यह पहल ‘नो प्रॉफिट-नो लॉस’ के आधार पर संचालित होगी और इसका उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं बल्कि परिजनों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक ठहराव भी सुनिश्चित करना है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “इलाज सिर्फ दवा और डॉक्टर तक नहीं सीमित होता, अपनों के साथ सुकून और सुविधा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। यह पहल मरीजों के साथ आने वाले परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य सिर्फ इलाज उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि मरीजों के साथ आने वाले परिजनों की गरिमा, सुविधा और सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। विश्राम गृहों के माध्यम से परिजन अस्पताल परिसर में सुरक्षित, स्वच्छ और किफायती ठहराव पा सकेंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में मानवता और संवेदनशीलता का समन्वय और मजबूत होगा।

इस अवसर पर अस्पताल और कॉलेज की टीम, मीडिया प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

 

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button