स्टार स्पिनर अश्विन ने कहा IPL को अलविदा, टी20 लीग्स में जारी रहेगा सफर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 38 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने साफ किया कि वह अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे, हालांकि अंतरराष्ट्रीय टी20 फ्रेंचाइजी लीग्स में उनका खेल जारी रहेगा।
अश्विन ने अपने शानदार आईपीएल करियर में 221 मैचों में 187 विकेट चटकाए। उनका इकॉनमी रेट 7.20 रहा और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/34 का रहा। बल्ले से भी उन्होंने योगदान देते हुए 98 पारियों में 833 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 50 रन रहा।
हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े उनके कुछ बयानों के बाद से उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज थीं। आखिरकार, 27 अगस्त को उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन अटकलों पर विराम लगाते हुए अपने संन्यास की घोषणा कर दी।
अपने संदेश में अश्विन ने लिखा –
“आज मेरे लिए एक खास दिन है और एक नई शुरुआत भी। हर अंत एक नई शुरुआत लाता है। मेरा आईपीएल करियर अब समाप्त हो रहा है, लेकिन अब मैं दुनिया की अलग-अलग लीग्स में अपने क्रिकेट सफर को जारी रखूंगा।”
उन्होंने सभी फ्रेंचाइजियों और भारतीय क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त किया। अश्विन ने कहा –
“मैं उन सभी टीमों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे यादगार पल और रिश्ते दिए। खास तौर पर @IPL और @BCCI का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस मंच पर आगे बढ़ने का अवसर दिया।”
अश्विन के फैसले के बाद क्रिकेट फैंस में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। जहां एक ओर आईपीएल में उनके अनुभव और स्पिन कला की कमी खलेगी, वहीं दूसरी ओर लोग उनके विदेशी लीग्स में प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं।