
भाटापारा। नगर में आध्यात्मिक चेतना के प्रसार एवं धार्मिक संस्कारों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह पावन धार्मिक आयोजन 21 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से हरि इच्छा तक संपन्न होगा।
श्रीमद्भागवत कथा का रसपान श्रद्धालुओं को प्रख्यात कथाव्यास पंडित हरगोपाल शर्मा (भाटापारा) के मुखारविंद से प्राप्त होगा। कथा आयोजन का स्थल छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन, कॉलेज गेट के पास, शीतला मंदिर के समीप, भाटापारा निर्धारित किया गया है।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में धर्म, भक्ति, सदाचार एवं संस्कारों का प्रचार-प्रसार करना है, ताकि श्रद्धालु श्रीमद्भागवत के दिव्य उपदेशों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को आध्यात्मिक दिशा प्रदान कर सकें।
इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन गीताबाई अग्रवाल एवं समस्त गर्ग परिवार, भाटापारा द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों ने नगर सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पर पहुंचकर श्रीमद्भागवत कथा श्रवण का पुण्य लाभ अर्जित



