,

तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार 2 लोगों की मौत,देखें दिल दहला देने वाला VIDEO …

Share this

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. यह दोनों रिश्ते में जीजा और साले थे. बताया जा रहा है कि भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार जीजा साले को तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मारी और स्कूटी को लगभग से 2 किलोमीटर घसीटते ले गई. इस हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घटना के दौरान सड़क में चिंगारी भी निकलते हुए दिखाई दे रही है.

 


मृतक जीजा-सालाजानकारी के अनुसार, भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में मरोदा ओवर ब्रिज पर लगभग 120 किलोमीटर की रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन ने स्कूटी को लगभग 2 किलोमीटर तक घसीटा. घसीटते हुए स्कूटी से चिंगारियां भी निकलती रही. लेकिन पिकअप चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. इस बीच घटना का वीडियो आसपास के राहगीरों ने बना लिया. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि पिकअप वाहन से चिंगारी निकल रही है. वहीं अब तक पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है.बताया जा रहा है कि दो दिन पहले नेवई भाटा क्षेत्र के निवासी 30 वर्षीय दीपक गुप्ता कॉन्टैक्टर कॉलोनी सुपेला निवासी अपने साले चंदन गुप्ता के साथ मरोदा ब्रिज से वापस लौट रहे थे. इस दौरान एक सामने से आ रही पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार ठोकर मारी और इस ठोकर से दोनों का पैर कट गया. जीजा और साले जमीन पर गिरकर बेहोस गए. लेकिन स्कूटी पिकअप वाहन में फंस गई पिकअप वाहन घसीटते हुए स्कूटी को लगभग 2 किलोमीटर तक ले गई.इस बीच राहगीरों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया. वहीं आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन मंगलवार को जीजा और साले दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद चंदन गुप्ता के तीन बच्चों और दीपक गुप्ता के दो बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया. वहीं पुलिस इस घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अब तक आरोपी फरार है.

Related Posts