छत्तीसगढ़
बलरामपुर में स्पीड का कहर, बिजली खंभे से टकराई कार – दो लोग घायल

बलरामपुर | जिले के रामानुजगंज लरंग साय चौक में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से जोरदार टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।


टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया और पास की दुकान के सामने रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय अक्सर इस चौक पर वाहन तेज रफ्तार में निकलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



