शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा: रायपुर में खुल रही स्पेस लैब, छात्रों को मिलेगा विज्ञान प्रयोगों का प्रत्यक्ष अनुभव

रायपुर: छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान में बड़ा अवसर सामने आया है। केंद्र सरकार ने रायपुर में अत्याधुनिक स्पेस लैब स्थापित करने की मंजूरी दी है। यह पहल प्रदेश के शिक्षा और विज्ञान क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी और हजारों छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान के व्यावहारिक अनुभव का मौका देगी।
केंद्र से मिली मंजूरी
अंतरिक्ष विभाग के उच्च अधिकारियों ने राज्य सरकार को औपचारिक पत्र भेजकर लैब स्थापना की स्वीकृति दी है। इस लैब में छात्र रॉकेट्री, सैटेलाइट तकनीक और अन्य उन्नत अंतरिक्ष अनुसंधान प्रयोगों को प्रत्यक्ष रूप से सीख सकेंगे।
युवा वैज्ञानिकों के लिए अवसर
राज्य सरकार का कहना है कि स्पेस लैब से युवा नवाचार और विज्ञान क्षेत्र में अपने कौशल को बढ़ा सकेंगे। स्कूल और कॉलेज के छात्रों को अत्याधुनिक उपकरणों और प्रयोगशालाओं तक पहुंच मिल सकेगी, जिससे उन्हें अंतरिक्ष अनुसंधान का वास्तविक अनुभव प्राप्त होगा।
देशव्यापी महत्व
लोकसभा में भी हाल ही में सांसदों ने पूरे देश में ऐसे स्पेस अध्ययन केंद्रों की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया था। उनका मानना है कि इससे हर छात्र को विज्ञान और अंतरिक्ष तकनीक सीखने का समान अवसर मिलेगा।
राज्य और केंद्र का सहयोग
प्रदेश की सरकार ने कहा कि केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयास से छत्तीसगढ़ को आधुनिक विज्ञान और शिक्षा संसाधन तेजी से उपलब्ध हो रहे हैं। रायपुर में स्पेस लैब की स्थापना इसी सहयोग का उदाहरण है।



