
भाटापारा। जिला बलौदा बाजार–भाटापारा की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने भाटापारा विकासखंड के ग्राम खपराडीह में नवनिर्मित यातायात कार्यालय भवन का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने नारियल फोड़कर पूजा-अर्चना की तथा लाल फीता काटकर भवन का शुभारंभ किया।
यह नवनिर्मित यातायात भवन ग्राम खपराडीह स्थित जीआरडी कॉलोनी के पास बनाया गया है। उद्घाटन के पश्चात पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने भवन का निरीक्षण किया और यातायात कर्मचारियों को नए भवन में ही कार्यालयीन कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार, जिला यातायात डीएसपी संदीप साहू, भाटापारा एसडीओपी तारेश साहू, भाटापारा यातायात प्रभारी नरेश कांगे, भाटापारा शहर थाना प्रभारी अमित पाटले सहित अन्य पुलिस एवं यातायात अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नए यातायात भवन के शुरू होने से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारू एवं प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।




