महारानी अस्पताल जगदलपुर में नए निर्माण कार्यों को मिली स्वीकृति

रायपुर। विधानसभा के प्रश्नकाल में महारानी अस्पताल, जगदलपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक किरण सिंह देव ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से सवाल किया कि क्या अस्पताल परिसर में एमआरडी भवन, हिमोडायलिसिस, पेलिएटिव केयर एवं कैंसर क्लिनिक का निर्माण प्रस्तावित है, और यदि हां, तो इसकी स्वीकृति कब दी गई।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए बताया कि इन निर्माण कार्यों को 12 जून 2025 को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।
इस पर विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि बस्तर जैसे संवेदनशील और दूरस्थ क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए यह कदम सराहनीय है, लेकिन यदि 6–6 महीने तक टेंडर प्रक्रिया ही शुरू नहीं होगी, तो निर्माण कार्य समय पर कैसे शुरू होगा, यह चिंता का विषय है।
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्पष्ट किया कि—
एमआरडी भवन निर्माण पर लगभग ₹411.99 लाख
हिमोडायलिसिस, पेलिएटिव केयर एवं कैंसर क्लिनिक के निर्माण पर लगभग ₹436.82 लाख का व्यय संभावित है।
उन्होंने बताया कि ये सभी निर्माण कार्य जिला खनिज संस्थान न्यास (DMFT) योजना के अंतर्गत किए जाएंगे और लोक निर्माण विभाग, जिला बस्तर को निर्माण एजेंसी बनाया गया है।
मंत्री ने आगे कहा कि बस्तर तेजी से नक्सल मुक्त हो रहा है। वर्तमान में घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर बाहर ले जाना पड़ता है, लेकिन इन नई स्वास्थ्य सुविधाओं के शुरू होने से उन्हें स्थानीय स्तर पर ही बेहतर उपचार उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने घोषणा की कि अगले महीने जनवरी में भूमिपूजन कर सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर इस घोषणा को बस्तर क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



