चोट पर बोले श्रेयस अय्यर, सोशल मीडिया पोस्ट में बताया अपनी तबीयत का हाल

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। इलाज के बाद वे फिलहाल रिकवरी की प्रक्रिया में हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय पसली में गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि उनकी तिल्ली में चोट लगने से आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) हुआ था, जिसके चलते उन्हें कुछ समय के लिए आईसीयू में भी भर्ती रहना पड़ा।
अब उनकी हालत पहले से बेहतर है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम के अनुसार, श्रेयस अय्यर पूरी तरह खतरे से बाहर हैं और आने वाले हफ्तों में उनकी स्थिति और सुधरेगी।
https://x.com/ShreyasIyer15/status/1983746429815529529?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1983746429815529529%7Ctwgr%5E2b34df09ad0c2254b6f8e5cf77a837f5a12692f7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.uttamhindu.com%2Fa-major-update-has-emerged-regarding-shreyas-iyers-injury-the-cricketer-shared-a-post-on-social-media%2F
श्रेयस अय्यर ने अपनी चोट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा —
“मैं धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा हूं और हर दिन पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं। आप सभी की शुभकामनाओं और समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद — यह मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक है।”
गौरतलब है कि अय्यर हाल ही में समाप्त हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का हिस्सा थे। इस सीरीज में तीसरे और आखिरी मैच के दौरान सिडनी में फील्डिंग करते वक्त वे हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने की कोशिश में चोटिल हो गए थे।
फिलहाल वे आराम पर हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।



