Shreyas Iyer Health Update: अस्पताल से मिली राहत भरी खबर, ICU से बाहर आए भारतीय उपकप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की सेहत को लेकर एक राहतभरी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीसीसीआई की मेडिकल टीम के मुताबिक, अब अय्यर ICU से बाहर आ गए हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
मैदान पर लगी थी गंभीर चोट
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में अय्यर को एक खतरनाक चोट लगी थी। दरअसल, एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के दौरान वह पीछे की ओर भागते हुए बुरी तरह गिर गए, जिससे उनकी बाईं पसलियां टूट गईं और उनकी स्पिलीन (तिल्ली) को भी गंभीर नुकसान पहुंचा। तिल्ली शरीर का वह हिस्सा है जो खून को फ़िल्टर करने और संक्रमण से बचाने का काम करती है। यह बेहद नाजुक होती है, और चोट लगने पर फट भी सकती है।
अस्पताल में हुआ त्वरित इलाज
मैच के दौरान गिरने के बाद श्रेयस की आंतरिक रक्तस्राव (Internal Bleeding) शुरू हो गई थी। स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों के अनुसार, अय्यर को मैदान से वापस लौटने के बाद ड्रेसिंग रूम में बेहोशी आ गई थी, जिसके बाद तुरंत आपातकालीन इलाज शुरू किया गया।
धीरे-धीरे कर रहे हैं रिकवरी
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, श्रेयस की हालत अब पहले से बेहतर है और डॉक्टरों की निगरानी में वह तेजी से ठीक हो रहे हैं। हालांकि, उन्हें कम से कम तीन हफ्ते तक आराम की सलाह दी गई है। इस दौरान वह किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेंगे।
जानलेवा हो सकती थी देरी
बीसीसीआई मेडिकल टीम के एक सदस्य ने बताया कि अगर अय्यर को अस्पताल पहुंचाने में कुछ देर हो जाती, तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी। फिलहाल, डॉक्टरों का कहना है कि वे अब सुरक्षित हैं और धीरे-धीरे रिकवरी की राह पर हैं।
क्रिकेट फैंस के लिए यह राहत की बात है कि श्रेयस अय्यर खतरे से बाहर हैं, हालांकि मैदान पर उनकी वापसी में अभी थोड़ा समय लगेगा।



