श्रमिक हड़ताल के चलते श्री सीमेंट का रायपुर प्लांट अनिश्चितकाल के लिए लॉकआउट

रायपुर: श्रमिक यूनियन की ओर से जारी हड़ताल के बाद श्री सीमेंट लिमिटेड ने रायपुर स्थित अपने सीमेंट प्लांट को अनिश्चितकाल के लिए लॉकआउट करने की घोषणा की है। कंपनी ने यह फैसला श्रम आयुक्त (रीजनल लेबर कमिश्नर) की मौजूदगी में हुई कई दौर की वार्ताओं के बावजूद समाधान नहीं निकल पाने के कारण लिया है।
कंपनी प्रबंधन के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों से मजदूर संघ (INTUC) से जुड़े कुछ श्रमिकों द्वारा प्लांट संचालन में बाधा पहुंचाई जा रही थी। इसमें उत्पादन रोकना, कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकाना तथा औद्योगिक शांति भंग करने जैसी घटनाएं शामिल थीं। इसके कारण प्लांट की कार्यप्रणाली प्रभावित हुई और कच्चे माल—विशेषकर चूना पत्थर—की आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे सीमेंट उत्पादन ठप हो गया।
श्री सीमेंट ने बताया कि श्रमिकों और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए तथा संयंत्र में सुरक्षित और कानूनी संचालन सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाना अनिवार्य हो गया था। कंपनी ने समस्या के समाधान के लिए वैधानिक और कानूनी प्रक्रिया के तहत कई बार बातचीत का प्रयास किया, लेकिन यूनियन द्वारा बार-बार अपनी शर्तों में बदलाव किए जाने से किसी स्थायी समाधान पर सहमति नहीं बन सकी।

कंपनी प्रबंधन ने कहा कि हड़ताल के चलते न केवल उत्पादन प्रभावित हुआ, बल्कि डीलर, ट्रांसपोर्टर, संबद्ध उद्योगों और अन्य हितधारकों पर भी नकारात्मक असर पड़ा है। इसके साथ ही राज्य के राजस्व पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है।
श्री सीमेंट ने स्पष्ट किया है कि वह सभी लागू कानूनों का पालन करने और श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी का उद्देश्य ऐसा समाधान निकालना है, जो कर्मचारियों, उद्योग और राज्य की अर्थव्यवस्था—तीनों के हित में हो, ताकि सुरक्षित और अनुकूल माहौल में प्लांट का संचालन पुनः शुरू किया जा सके।



