250 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी, दशहरा अवकाश के बाद बिना सूचना रहे अनुपस्थित

बलरामपुर | जिले के शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई की गई है। लगभग 250 शिक्षकों को स्कूल से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 6 अक्टूबर को स्कूलों के पुनः खुलने के बाद कई शिक्षक अपने कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं हुए थे। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव के निर्देश पर सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) ने स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की जांच की।

जांच के दौरान करीब 250 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इनमें से अधिकांश ने दशहरा अवकाश के बाद ऑफलाइन आवेदन देकर छुट्टी लेने का प्रयास किया था, जबकि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल ऑनलाइन अवकाश आवेदन ही मान्य है।
नियमों का उल्लंघन करने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि नियमों का पालन न करने वाले शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।



