RO.NO. 13129/116
छत्तीसगढ़

अखंड रामनाम सप्ताह की शोभायात्रा में गूंजा भाटापारा, मांदर की थाप पर थिरके शिवरतन व अश्वनी शर्मा

भाटापारा। 87वें वर्ष आयोजित अखंड रामनाम सप्ताह के समापन अवसर पर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने रथ में विराजमान प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना कर नगरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कीर्तन मंडलियों व श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया।

नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और शिवरतन शर्मा ने मांदर की थाप पर टोलियों के साथ कदमताल मिलाते हुए रामधुन पर सहभागिता दी। शोभायात्रा में भाटापारा समेत आसपास के ग्रामीण अंचल और अन्य जिलों से आई लगभग 100 भजन मंडलियों ने संकीर्तन प्रस्तुत किया, जिससे पूरा नगर “जय रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम” की धुन से गूंजायमान हो उठा।

यह शोभायात्रा अखंड रामनाम सप्ताह मंडप से प्रारंभ होकर हटरी बाजार, सदर बाजार, महासती मार्ग, बस स्टैंड, मंडी चौक, स्टेशन मार्ग होते हुए देर रात पुनः मंडप पहुंची।

शोभायात्रा को लेकर अपनी भावनाएं साझा करते हुए शिवरतन शर्मा ने कहा –
“भाटापारा के लिए यह आयोजन गौरव का विषय है। पिछले **87 वर्षों से अखंड रामनाम सप्ताह बिना किसी समिति या औपचारिक प्रक्रिया के सतत रूप से आयोजित होता आ रहा है। संयोजक अपने जीवनकाल तक दायित्व निभाते रहे हैं और नगरवासी श्रद्धा से जुड़े रहते हैं। यह वास्तव में अद्भुत परंपरा है।”

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनंद यादव, जिला महामंत्री राकेश तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद अग्रवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. मोहन बांधे, महाबल बघेल, आशीष जायसवाल, ओमप्रकाश रात्रे सहित भाजपा के मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, नगर पालिका के सभापति, पार्षद एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button