संस्कार हॉस्पिटल कटगी में मिली गंभीर अनियमितताएँ, प्रशासन ने अस्पताल को किया सीलबंद

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने विकासखंड कसडोल के ग्राम कटगी स्थित संस्कार हॉस्पिटल का रविवार को औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान अस्पताल में नर्सिंग एक्ट के गंभीर उल्लंघन समेत कई अनियमितताएँ सामने आईं, जिसके चलते प्रशासन ने अस्पताल के संचालन पर तत्काल प्रतिबंध लगाते हुए हॉस्पिटल को सीलबंद कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएम रामरतन दुबे के नेतृत्व में तहसीलदार कसडोल और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने यह निरीक्षण किया। अस्पताल के विरुद्ध लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिनका संज्ञान लेते हुए जिले में कार्रवाई कर जांच टीम मौके पर पहुँची।
जांच में पाया गया कि अस्पताल में नर्सिंग एक्ट के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था एवं कई आवश्यक मानकों की कमी भी मौजूद थी। इन गंभीर अनियमितताओं के आधार पर प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सम्पूर्ण परिसर को सीलबंद कर दिया।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मानक एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे ताकि मरीजों की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित किया जा सके।



