अग्रसेन भवन में गूंजी श्रद्धांजलि की भावनाएं, मुख्यमंत्री साय ने किया नमन

कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कोरबा पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय बनवारी लाल अग्रवाल की स्मृति में आयोजित पगड़ी रस्म कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह श्रद्धांजलि सभा अग्रसेन भवन में आयोजित की गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री साय ने स्वर्गीय अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वर्गीय अग्रवाल की धर्मपत्नी मती पुष्पा अग्रवाल एवं परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि “स्वर्गीय बनवारी लाल अग्रवाल का जीवन समर्पण, सादगी और जनसेवा का प्रतीक रहा है। उन्होंने हमेशा जनता की भलाई और कोरबा के विकास के लिए कार्य किया। उनकी सादगी और सामाजिक संवेदनशीलता सदैव प्रेरणा देती रहेगी।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी, नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय अग्रवाल के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, बिहारी लाल अग्रवाल सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम का माहौल श्रद्धा और भावनाओं से भरा रहा।



