छत्तीसगढ़
सनसनीखेज वारदात : यूको बैंक में चोरी का प्रयास, खिड़की तोड़ अंदर घुसे चोर – लॉकर तोड़ने में नाकाम

रायपुर | राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले एक बार फिर बुलंद दिखाई दिए। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के जोरा स्थित यूको बैंक में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक, चोरों ने बैंक के पीछे की खिड़की का कांच तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लॉकर को तोड़ने का कई घंटों तक प्रयास किया। हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली।
सुबह जब बैंक कर्मचारी शटर खोलकर अंदर पहुंचे तो पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पीछे की खिड़की टूटी हुई थी और लॉकर को भी नुकसान पहुंचाया गया था। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। फिलहाल CCTV फुटेज खंगालने और आसपास के लोगों से पूछताछ कर चोरों की तलाश की जा रही है।