लच्छनपुर मिड-डे-मील प्रकरण : 84 बच्चों को मिली 25-25 हजार की सहायता राशि, कुल 21 लाख रुपये खाते में जमा

बलौदाबाजार | बलौदाबाजार जिले के विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम लच्छनपुर शासकीय प्राथमिक विद्यालय में 28 जुलाई को मध्यान्ह भोजन वितरण के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई थी। भोजन बच्चों को परोसने से पहले आवारा कुत्तों द्वारा जूठा किए जाने की पुष्टि हुई थी।
इस मामले का संज्ञान माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर ने लेते हुए सुनवाई की थी। माननीय चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा एवं जस्टिस बी.डी. गुरु की डिवीजन बेंच ने प्रभावित बच्चों को मुआवजा प्रदान किए जाने के निर्देश दिए थे।
उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शासन ने प्रभावित 84 छात्र-छात्राओं को 25-25 हजार रुपये की दर से कुल 21 लाख रुपये की सहायता राशि सीधे बैंक खातों में जमा कर दी है।
साथ ही शासन द्वारा उच्च न्यायालय को प्रस्तुत शपथपत्र में यह भी बताया गया कि विद्यालय के प्रधानपाठक एवं दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, मध्यान्ह भोजन संचालन का कार्य संबंधित महिला स्वसहायता समूह से निरस्त कर दिया गया है।