RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

नो मोर पाकिस्तान विषय पर संगोष्ठी : पाकिस्तान की बुनियाद झूठ पर आधारित – मेजर जनरल अनुज माथूर

Ro no 03

रायपुर। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच Fans रायपुर चैप्टर द्वारा “राष्ट्रीय सुरक्षा सिद्धांत : भारत की आंतरिक सुरक्षा पर प्रभाव एवं नो मोर पाकिस्तान” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट सुरक्षा विशेषज्ञ, शिक्षाविद, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।
मुख्य वक्ता मेजर जनरल अनुज माथूर (प्रभारी पश्चिम क्षेत्र Fans) ने कहा कि पाकिस्तान की बुनियाद झूठ और भ्रम पर खड़ी है।
उनके अनुसार—
पाकिस्तान ने बलपूर्वक बलूचिस्तान और खैबर-पख्तून पर कब्जा कर रखा है।
पाकिस्तानी सत्ता सेना के आगे पूरी तरह नतमस्तक है।
हाल ही में हुए 27वें संविधान संशोधन के बाद सेना प्रमुख जनरल मुनीर प्रधानमंत्री से अधिक शक्तिशाली हो गया है।

ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद सेना सत्ता से ऊपर बनने के प्रयास में है।
आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को भीतर से तोड़ देगा।
पाक की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है और वह लगातार बेलआउट पर निर्भर है।
पाकिस्तान सरकार और सेना अपने नागरिकों को भारत के प्रति केवल नफरत सिखाती है।
मुख्य अतिथि गोलोक बिहारी राय (सदस्य केंद्रीय संचालन समिति Fans) ने कहा कि पाक-समर्थित आतंकवाद मानवता पर सबसे बड़ा अत्याचार है।

उन्होंने बताया कि बलूचिस्तान, सिंध और खैबर-पख्तून अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं और पाकिस्तान में आवाज उठाने पर पचास हजार से अधिक बलूच लोग लापता कर दिए गए हैं। पाकिस्तान लोकतंत्र और मानवाधिकारों का लगातार हनन कर रहा है, इसलिए “नो मोर पाकिस्तान” की अवधारणा आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि विक्रमादित्य सिंह (राष्ट्रीय महासचिव संगठन Fans) ने कहा कि पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर को ‘अनाधिकृत कब्जा’ कहना ज्यादा उचित है।

उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान, सिंध और खैबर-पख्तूनख्वा पाकिस्तान व आतंकवाद से मुक्ति की राह देख रहे हैं और भारत के साथ स्वतंत्रता का श्वास लेना चाहते हैं।
अतिविशिष्ट अतिथि अभिषेक शुक्ला (एडिटर, न्यूज 18 MP–CG) ने कहा कि पाकिस्तान और आतंकवाद एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं।

पत्रकारिता ने आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है। समाज के सभी वर्गों को आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होने की जरूरत है। Fans रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष तौक़ीर रज़ा ने स्वागत भाषण में कहा कि देश के विभाजन से लेकर वर्तमान परिस्थिति तक की वास्तविक जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुंचाना इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने आतंकवाद को जेहाद का मुखौटा पहनाकर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने सवाल उठाया कि आतंक का समर्थन करने वालों के विरुद्ध फतवा क्यों नहीं जारी किया जाता?
आतंकवादियों के जनाजे में शामिल होने वालों पर भी धार्मिक प्रतिबंध लगाने की मांग रखी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ भूपेंद्र कुमार साहू (महामंत्री, रायपुर चैप्टर Fans) ने किया।
इस अवसर पर वर्णिका शर्मा (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग एवं राष्ट्रीय महासचिव Fans),
डॉ एन. पी. दीक्षित (पूर्व कुलपति, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग),
विरेंद्र पांडे,
डॉ यूलेंद्र राजपूत,
डॉ अनामिका सिंह,
मनीष पांडे,
ईला गुप्ता
तथा बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक, विद्यार्थी एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

संगोष्ठी का शुभारंभ भारत माता को पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
जयश्री नायर ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् प्रस्तुत किया।
अंत में रेखा शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button