SEED परीक्षा हुई स्थगित, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अभी भी कर सकते हैं आवदेन …

Share this

सिम्बोयसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (SEED) परीक्षा स्थगित कर दी गई है. पहले ये प्रवेश परीक्षा 7 जनवरी को होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है. अब परीक्षा 14 जनवरी को होगी. अभी इस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है. इसके बाद आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा. किस कोर्स के लिए होती है SEED परीक्षा?इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन सिम्बोयसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन द्वारा किया जाता है.इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है. परीक्षा में 60 सवाल पूछे जाते हैं, जो रेखाचित्र, डिजिटल कार्य, फोटोग्राफी, 3डी वस्तुएं और छवि से संबंधित होते हैं. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलते हैं, गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन नहीं होता. परीक्षा हल करने के लिए 1 घंटे का समय मिलता है.

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. अगर आप नए आवेदक हैं तो अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण करें. इसके बाद आवेदन पत्र खोलें, इसमें अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण भरें. परीक्षा केंद्र का चुनाव सावधानी पूर्वक करें. आवेदन के लिए फोटो, 10वीं-12वीं की अंकसूची, फोटो पहचान पत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज जरूरी हैं. पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को 3,250 रुपए शुल्क देना होगा.

Related Posts