छत्तीसगढ़
कलेक्टर कार्यालय के आसपास धारा 144 लागू, सुरक्षा बढ़ाई गई

बलरामपुर : कलेक्टर कार्यालय बलरामपुर के 500 मीटर दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, भाजपा विधायक शकुन्तला पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र की जांच को लेकर जिला स्तरीय सत्यापन समिति की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। समिति की बैठक के बाद उत्पन्न संभावित परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है।

प्रशासन ने आशंका जताई है कि तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है, जिससे लोक शांति एवं कानून व्यवस्था भंग होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए लोकहित और सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर कार्यालय क्षेत्र में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। कलेक्टर राजेंद्र कटारे ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है।



