वाड्रफनगर में खाद की कालाबाजारी पर SDM की बड़ी कार्रवाई, हार्डवेयर दुकान सील

बलरामपुर | बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत एक ओर जहां खाद की कमी देखने को मिल रही है… तो वहीं दूसरी ओर खाद की कालाबाजारी भी जोरों पर चल रही है। शासन के निर्धारित दर से कई गुना अधिक दर पर खाद बिक्री किया जा रहा है।
खाद की कालाबाजारी किल्लत को देखते हुए एसडीएम के नेतृत्व में खाद दुकानों में छापेमार कार्यवाही की जा रही है। छापेमार कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
एसडीएम में जानकारी देते हुए बताएं कि वाड्रफनगर स्थित बजरंग हार्डवेयर में शासन के द्वारा निर्धारित खाद की मूल्य से अधिक मूल्य पर किसान को खाद बेचा जा रहा है।जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई दुकानों की जांच की गई जहां अधिक दाम पर खाद बेचने की जानकारी पुष्टि होने पर हार्डवेयर दुकान को सील कर दिया गया है। वहीं अन्य दुकानों के भी जांच की गई है।
दुकानों में मिलने वाले यूरिया डीएपी खाद असली या नकली है इसको लेकर सिंपल जांच के लिए भेजा गया है। लेकिन खाद की कमी की वजह से किसान इन दिनों काफी परेशान है किसान महंगे दामों पर खाद खरीदने पर विवश है। शासन के द्वारा खाद की पूर्ति नहीं कराए जाने के बाद किसानों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है|