बलरामपुर में एसडीएम को खुलेआम धमकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र में पदस्थ एसडीएम करुण डहरिया को खुलेआम धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। यह धमकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के जरिए दी गई है, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार जेल से बाहर आने के बाद निगरानीशुदा बदमाश शमसुद्दीन अंसारी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वीडियो में वह एसडीएम करुण डहरिया को धमकी देता नजर आ रहा है। वीडियो में आरोपी यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह “अल्लाह के सिवा किसी और से नहीं डरता।”
बताया जा रहा है कि एसडीएम करुण डहरिया द्वारा शमसुद्दीन अंसारी के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की गई थी। इसी कार्रवाई से नाराज होकर आरोपी ने खुन्नस निकालते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी है।
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है और सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
फिलहाल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।



