कत्ल का सीन देखा… फिर खुद ही बना कातिल: 8 साल पुराने डॉक्टर दंपति हत्याकांड का खुलासा, पूर्व ड्राइवर निकला कातिल

कवर्धा | वर्ष 2017 में जिले के प्रतिष्ठित डॉक्टर दंपति की हुई रहस्यमयी हत्या की गुत्थी आखिरकार सुलझा ली गई है। कबीरधाम पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पूर्व ड्राइवर सत्यप्रकाश साहू को गिरफ्तार किया है।
6 अप्रैल 2017 को शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. गणेश सूर्यवंशी और उनकी पत्नी डॉ. उषा सूर्यवंशी की हत्या उनके निवास में कर दी गई थी। पुलिस को दोनों के शव घर के आंगन में खून से लथपथ हालत में मिले थे।
मामला वर्षों तक बिना किसी ठोस सुराग के लंबित रहा। हाल ही में राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य (IPS) और कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देश पर इस अंधे हत्याकांड की गहन पुनरविवेचना की गई।
विशेष जांच दल ने आरोपी सत्यप्रकाश साहू को हिरासत में लेकर 14 घंटे तक गहन पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि सत्यप्रकाश कभी डॉक्टर दंपति का ड्राइवर था और उसने डॉ. सूर्यवंशी को 1.80 लाख रुपये उधार दिए थे। वसूली के लिए घर पहुंचने पर उसने दंपति के बीच घरेलू विवाद होते देखा, जो बाद में हिंसक हो गया। इसी दौरान डॉ. सूर्यवंशी ने पहले पत्नी की हत्या की और बाद में आरोपी ने डर के चलते डॉक्टर की भी हत्या कर दी।
मामले के खुलासे में योगदान देने वालों को पुलिस विभाग की ओर से कुल 40 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।