संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सतना के युवक ने फेसबुक पर लिखा – “मैं गर्दन उतार देता”

ब्रेकिंग न्यूज | वृंदावन – प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने फेसबुक पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कथित तौर पर लिखा – “मैं गर्दन उतार देता…” यह धमकी उस वीडियो के वायरल होने के बाद दी गई, जिसमें संत ने युवाओं के बदलते आचरण और सामाजिक मूल्यों पर चिंता जताई थी।
वायरल वीडियो से शुरू हुआ विवाद
हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने युवाओं को गुमराह करने वाली जीवनशैली से बचने की सलाह दी थी। उन्होंने खासतौर पर ‘बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड’, ‘ब्रेकअप-पैचअप’ जैसी प्रवृत्तियों को आज के समाज के लिए घातक बताया। उनका कहना था कि यह सब युवा पीढ़ी को मानसिक और सामाजिक रूप से कमजोर बना रहा है।
सतना निवासी युवक ने दी धमकी
गुरुवार को सतना जिले के युवक, जिसकी फेसबुक प्रोफाइल ‘शत्रुघ्न सिंह’ नाम से है, ने इस वीडियो से जुड़ी एक पोस्ट में संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी। युवक ने लिखा – “मैं गर्दन उतार देता…” यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पत्रकार होने का दावा, मामला बढ़ा
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में खुद को पत्रकार बताया है। ऐसे में मामले ने और गंभीरता पकड़ ली है। सोशल मीडिया यूजर्स ने युवक की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन और साइबर सेल की नजर
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और साइबर सेल ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। संत प्रेमानंद महाराज के समर्थकों और भक्तों में भी इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।