सरपंच ने 500 रुपये में ठेके पर दी ‘सरपंची’, एग्रीमेंट से मचा हड़कंप

qesnsbr dhh 625x300 08 February 25 1
Share this

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ग्राम पंचायत दाता की महिला सरपंच कैलाशी बाई ने ₹500 के स्टांप पर अनुबंध कर अपनी ‘सरपंची’ गांव के ही एक व्यक्ति सुरेश गरासिया को सौंप दी। इस एग्रीमेंट में सरपंच ने स्पष्ट रूप से लिखा कि वह जहां कहेंगे, वहां साइन कर देंगी।

प्रशासन में मचा हड़कंप
सोशल मीडिया पर यह मामला सामने आते ही प्रशासन हरकत में आ गया। जब जांच के लिए पंचायत कार्यालय पहुंचे तो वहां ताले लगे मिले और न ही सरपंच से संपर्क हो सका। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला।

सरपंच को हटाने की प्रक्रिया शुरू
नीमच जिला पंचायत के सीईओ अमन वैष्णव ने बताया कि सरपंच को धारा 41 के तहत पद से हटाने का नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, सचिव और अन्य पंचायत अधिकारियों से जवाब मांगा गया है। मामले की जांच जारी है और आगे कड़ी कार्रवाई की संभावना है।