छत्तीसगढ़बड़ी खबर

Sarguja Lok Sabha Election Result, चिंतामणि महाराज 12 हजार वोटों से आगे

सरगुजा sarguja news। लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सरगुजार में इस बार बीजेपी के चिंतामणि महाराज (Chintamani Maharaj) और कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह (Shashi Singh) के बीच कड़ा मुकाबला है. अब तक के रुझानों में बीजेपी के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 12 हजार वोट से आगे चल रहे.

Chintamani Maharaj आजादी के बाद 1952 में सरगुजा लोकसभा अस्तित्व में आई. यह लोकसभा आदिवासी बहुल इलाका है. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सरगुजा लोकसभा के लिए 17 बार आम चुनाव हो चुके हैं, जिसमें 9 बार कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव जीता है. 8 बार बीजेपी और जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है, लेकिन छत्तीसगढ़ बनने के बाद से हुए चार आम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने इस सीट पर जीत हासिल की है.

chhattisgarh news सरगुजा लोकसभा में सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले की सभी आठ विधानसभा शामिल है. इसमें सरगुजा जिले की अंबिकापुर, लुंड्रा और सीतापुर विधानसभा है. बलरामपुर जिले की सामरी और रामानुजगंज लोकसभा के साथ सूरजपुर की प्रेम नगर, भटगांव और प्रतापपुर विधानसभा शामिल है.

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button